औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



जौनपुर।  नकली और अधोमानक वाली दवाओँ के खिलाफ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया।  अपर जिलाधिकारी राम अछैबर चौहान व सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी, पी सी रस्तोगी के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक ने शहर के बड़े नामी गिरामी फर्मो पर रेंडम चेकिंग की।
उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी के निर्देश पर यूनाइटेड फार्मा, द मेडिकोज और श्री साई मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी के यहां रेंडम चेकिंग करके  यहां से सबसे अधिक 11- नमुने जांच और विश्लेष्ण हेतु लिया गया है।
 उन्होंने कहा कि इन सभी दवाओं को राजकीय प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है।  यूनाइटेड फार्मा और दी मेडिकोज से मेडिसिन की खरीद- बिक्री पत्रावली की सघन जांच की जा रही है।
 आगे की कार्यवाही के लिए नमुने का परिणाम आने के बाद अमल में लाया जाएगा। इसके अलावा
जांच में अधोमानक और नकली दवा का परिणाम आने पर विवेचना कर न्यायलय में मुक़दमा दर्ज़  किया जा रहा है।  दो महीने में तीन  दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया जा चुका है। 
जिला  औषधि निरीक्षक रजत पांडेय  ने  बताया कि शासन की सख्त मंशा के अनुरूप  जिले में अभियान चला कर चेकिंग का कार्य  किया जा रहा है।
इस नियमित रूप से भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्र में भी निगरानी रखी जा रही है।  भ्रमण के दौरान मेडिकल स्टोर की जांच की जाती है । इस दौरान यह सुनिशचित किया जाता है कि किसी प्रकार की  नकली दवा, नशीली दवा का व्यापार न होने पाए । सभी थोक और फुटकर विक्रेताओं को अपने दुकान , गोदाम  में कैमरा लगाने के निर्देश दिये जा रहे हैं। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आम जन मानस को उपचार हेतु सही दवा, सही दाम और पूरी गुणवत्ता व सम्मान के साथ मिले।
इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित फर्म और दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाक्स
जनता से किया अपील 
जौनपुर।  जिला औषधि  निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने  आम जनता से अपील किया है कि कभी भी किसी मेडिकल स्टोर से दवाई ख़रीदने के बाद बिल की मांग ज़रूर करें।   दवाइयो का सेवन अपने डॉक्टर से सलाह ले कर ही करें। इसके अलावा  दवा लेने के बाद उसकी सही खुराक और कालातीत तिथि अवस्य सत्यपन करें।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न