डायट प्रयागराज में बेसिक शिक्षकों का उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
शिक्षक ही समाज की वास्तविक धरोहर हैं – विधायक हर्षवर्धन बाजपेई
प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारोह -2025 के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के चयनित शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके उपरांत प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने समारोह का माहौल उत्साह और उल्लास से भर दिया। मुख्य अतिथि बाजपेई ने चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की वास्तविक धरोहर हैं। किसी भी राष्ट्र का भविष्य शिक्षकों की निष्ठा, परिश्रम और आदर्शों पर आधारित होता है। उन्होंने कहा की एक शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं प्रदान करता, बल्कि बच्चों में संस्कार, अनुशासन और जीवन जीने की प्रेरणा भी जागृत करता है। इस अवसर पर चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता डायट प्राचार्य ने की। कार्यक्रम में प्रवक्ता ऋचा राय, वर्तिका कुशवाहा, अंबालिका मिश्रा, प्रसून कुमार सिंह, विवेक त्रिपाठी, शशांक सिंह, अमित सिंह, डॉ. कुलभूषण मौर्य, पंकज यादव, विपिन कुमार, निधि मिश्रा, डॉ. अब्दुल मोहयी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी अजय कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, बेसिक विभाग के शिक्षकगण तथा सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment