महिला से हुआ विवाद तो युवक ने जानें क्यों कर लिया आत्महत्या


कभी कभी अति संवेदनशील शीलता व्यक्ति के लिए काल बन जाती है ऐसा एक मामला जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित डाला पुलिस चौकी क्षेत्र कोठा टोला से प्रकाश में आयी है यहां पर एक आवास में आज मंगलवार को संदिग्ध हाल में एक युवक का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई ग्राम पंचायत के नवाटोला निवासी पवन कुमार डाला क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था और कोठा टोला में किराए के मकान में एक युवती के साथ रह रहा था। रात में महिला के साथ उसका विवाद होने की भी बात बताई जा रही है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उसने खुदकुशी क्यों की? रात में उसके कमरे में साथ रह रही महिला से विवाद का कारण क्या था? इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पवन कुमार (22) पुत्र रामसजीवन पिछले कई महीने से कोठा टोला स्थित एक मकान में किराए पर रह रहा था। यहीं रहकर वह क्षेत्र में मजदूरी का काम किया करता था। बताते हैं कि उसके साथ पिछले कई दिनों से एक महिला भी रह रही थी। 
पड़ोसियों  के मुताबिक सोमवार की रात आठ बजे के करीब किसी बात को लेकर पवन और साथ रह रही महिला और पवन के बीच खासा विवाद हुआ। इसके बाद दोनों कमरे से निकलकर चले गए। रात 11.30 बजे के करीब पवन अकेले वापस आ गया। मंगलवार की सुबह जब उसका दरवाजा देर तक नहीं खुला। तब पड़ोस के लोगों ने आवाज दी लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। तब एक व्यक्ति ने जाकर दरवाजा खटखटाना चाहा लेकिन हाथ लगने के साथ ही दरवाजा खुल गया। महिला के दुपट्टा से लगाई फांसी अंदर लोगों की नजर गई तो देखा कि महिला के दुपट्टे के फंदे से पवन का शव लटक रहा था। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने शव को फंदे से उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं, चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या की लग रही है। फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया