बिना रोल नंबर के जानें कैसे देखेंगे हाई स्कूल और इन्टर के छात्र अपना रिजल्ट



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2020-2021 के लिए यूपी बोर्ड की रिजल्ट प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं। अब पहले की तरह छात्र अपने रोल नंबर से अपना परिणाम नहीं देख पाएंगे। बल्कि बिना रोल नंबर के ही परिणाम दिखाई देंगे।  
 महामारी कोविड-19 के कारण असामान्य परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2020-2021 के लिए यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। इस कारण इस बार छात्राें को आंतरिक मूल्यांकन कार्य आधारित असेसमेंट योजना के तहत नंबर दिए जा रहे हैं। परिणाम जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। 
सबसे अहम बात यह है कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किए जा सके थे। जबकि बिना रोल नंबर के नतीजे जारी करना और परिणाम देखना दोनों ही बड़े मुश्किल कार्य हैं। ऐसे लाखों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के मन में रिजल्ट कैसे देखा जाएगा जैसे प्रश्न उठ रहे हैं। क्योंकि, प्रत्येक वर्ष रोल नंबर के आधार पर ही रिजल्ट देखा जाता रहा है।
आपको बता दें कि इस बार यूपीएमएसपी की ओर से बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट जारी करने को लेकर एक नई व्यवस्था की गई है। इस बार, रिजल्ट नामांकन संख्या अथवा पंजीकरण संख्या के जरिये देखा जा सकेगा। इसके लिए यूपी बोर्ड ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। संबंधित स्कूलों को परीक्षार्थियों के नामांकन संख्या अथवा पंजीकरण संख्या की जानकारी दुरस्त करने और सूची बनाकर अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 
वहीं, जिन विद्यार्थियों को अपने नामांकन संख्या अथवा पंजीकरण संख्या मालूम नहीं है, वे इनकी जानकारी के लिए अपने संबंधित विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी के प्रवेश के समय एक रिकॉर्ड तैयार किया जाता है। इस रिकॉर्ड में नामांकन संख्या अथवा पंजीकरण संख्या लिखी जाती है।  

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार