स्व बाला लखन्दर की पत्नी को सपा नेतृत्व ने दी 05 लाख रुपए की सहायतार राशि


जौनपुर। सभासद एवं सपा के कथित नेता तथा भू माफिया बाला लखन्दर की हत्या के बाद अब सपा नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगभग 06 माह बाद मृतक बाला की पत्नी को मल्हनी विधायक लकी यादव के जरिए 05 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भेजवाया है 
घटना के अखिलेश यादव जौनपुर आगमन के समय स्व बाला लखंदर के परिवार से मुलाकात हुई थी मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के दर्द महशूस कर आर्थिक मदद करने का वादा किया था जो लखनऊ से मल्हनी विधायक लकी यादव के द्वारा पाँच लाख चेक भेजा गया।  चेक को आज क्षेत्रीय विधायक लकी यादव व समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे एक  प्रतिदिन मंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राजबहादुर यादव उपाध्यक्ष श्याम बहादुर महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,के साथ स्व बाला लखंदर यादव के आवास पर जाकर उनकी पत्नी गीता देवी व पुत्र शिवम यादव को पाँच लाख चेक दिया गया वही विधायक लकी यादव ने कहा जिस तरह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं की हत्या हो रही है और भाजपा सरकार मौन बनी हुई है उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है  2022 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर उन हत्याओं का खुलासा समाजवादी सरकार करेगी और मुलजिम को उनके सही स्थान पर भेजने का काम करेंगे। यह वादा करते हैं अपने क्षेत्र की जनता से अखिलेश यादव द्वारा इस दरियादिली की चर्चा जिले भर में हो रही है। पीड़ित परिवार की मदद सरकार को करनी चाहिए थी। लेकिन विपक्ष के नेता द्वारा ये कार्य बहुत ही सराहनीय किया जा रहा है वहां मुख्य रूप से जितेंद्र यादव जेपी यादव, बच्चूलाल यादव, ह्रदय नारायण यादव आशीफ शाह आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार