कुलपति ने मानसिक रोगियों को दी सहायता राशि कहा बुजुर्गो की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य



जौनपुर।  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर के प्रेमराजपुर मोहल्ले में स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर वहां रह रहे बुजुर्गों की मानसिक काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में कई लोग मनोरोगी पाये गये। । टीम ने उन लोगों को भ्रम से निकालने का प्रयास भी किया गया। इस अवसर पर कुलपति डा0 निर्मला एस. मौर्य  ने आनलाइन बुजुर्गों से बातचीत करते हुए उनके दुःख दर्द को समझा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मै आश्रम में आकर सभी लोगों से बातचीत करूंगी। 
कुलपति जी ने पांच हजार एक रूपये का आर्थिक मदद भी दी| उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। आज हमारे विश्वविद्यालय की टीम ऐसे लोगों की सेवा की जो शुरूआत की है वह निरंतर जारी रहेगा। डा0 जान्हवी ने सभी लोगों से बातचीत कर काउंसलिंग की। टीम ने बुजुर्गों को खाने पीने के सामान, मिठाई और फल,सैनिटाइजर, मास्क समेत अन्य सामान भी वितरित किया गया। इस मौके पर वालंटियर्स अवनीश विश्वकर्मा,अरविन्द प्रजापति और साधना मौर्या, अमित श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव ने अपना अहम योगदान दिया।अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद जिला प्रोबेशन विभाग के डीपीओ चंदन राय ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा