सपाइयों ने मनाया संत रविदास की जयंती,उनके जीवन पर किया चर्चा



जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज  महान संत रविदास जी की जयंती मनायी गयी।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि संत रविदास के पिता मल साम्राज्य के राजा एवं नगर के सरपंच थे। वह खुद जूतों का व्यापार और उसकी मरम्मत का कार्य करते थे। अपने बचपन से ही रविदास बेहद बहादुर और ईश्वर के बहुत बड़े भक्त थे । लेकिन बाद में उन्हें उच्च जाति द्वारा उत्पन्न भेदभाव की वजह से बहुत संघर्ष करना पड़ा जिसका उन्होंने सामना किया और अपने लेखन से उन्होंने लोगों को जीवन के इस तथ्य से अवगत करवाया। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों को सिखाया कि अपने पड़ोसियों को बिना भेदभाव के प्यार करें। पूरी दुनिया में भाईचारा और शांति व्यवस्था के साथ ही उनके अनुयाइयों को दी गई। महान शिक्षा को याद करने के लिए भी संत रविदास का जन्म दिवस मनाया जाता है। अपने अध्यापन के आरंभिक जीवन में काशी में रहने वाले रूढ़िवादी द्वारा उनकी प्रसिद्धि को हमेशा रोका जाता था, क्योंकि संत रविदास अस्तित्व के भी गुरु थे। सामाजिक व्यवस्था को खराब करने के लिए राजा के सामने लोगों द्वारा उनकी शिकायत की गई थी। रविदास को भगवान के बारे में बात करने से साथ ही उनका अनुसरण करने वालों लोगों को अध्यात्म और सलाह देने के लिए भी प्रस्तुत किया गया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक अरशद खां, शकील अहमद, श्रवण जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, जियाराम विश्वकर्मा, लालचन्द यादव, रूखसार अहमद, अनवारुल हक, डा. शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, साजिद अलीम, विकास यादव सभासद, अलमाश, कमालुद्दीन, आरिफ हबीब, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, लाल मोहम्मद राइनी, दीपचंद जी, दिनेश यादव फौजी, गामा सोनकर, अमजद, शकील मंसुरी, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम