सवालः आखिर प्रतियोगी छात्र ने आत्महत्या क्यों किया, जाने पूरा मामला है क्या



प्रयागराज जिले में थाना कर्नलगंज क्षेत्र स्थित  सलोरी में एक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है।  सूचना मिलने पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने छानबीन की लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी गाजीपुर में रहने वाले उसके परिजनों को दे दी है।

पुलिस ने बताया कि गाजीपुर के रहने वाले केदारनाथ के तीन बेटों में 21 वर्षीय मनीष यादव सलोरी में प्रजापति लार्ज में रहता था। वह एसएससी की तैयारी करता था। इन दिनों उसका रूम पार्टनर गांव गया था। मनीष का छोटा भाई भी प्रयागराज में रहता है लेकिन वह भी यहाँ नहीं था। मनीष रोज सुबह लॉज के लड़कों के साथ टहलने जाता था। शनिवार को वह कमरे से नहीं निकला। सुबह 8:00 बजे के बाद वह नहीं दिखा तो लॉज में रहने वाले छात्रों ने मनीष को आवाज दी लेकिन वह कुछ नहीं बोला। दरवाजा खटखटा गया।


आखिर में एक युवक ने खिड़की से झांका तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला यह देख छात्रों के होश उड़ गए। उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। थोड़ी देर में चौकी इंचार्ज अरविंद राय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मानें तो लोहे का दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में दरवाजा को काटकर पुलिस अंदर गई। कमरे में पुलिस ने छानबीन की। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद मोबाइल की छानबीन की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड