आखिर छात्रा की मौत पर कालेज प्रबंधन चुप क्यों है,मौत का असली जिम्मेदार है कौन?
जनपद प्रयागराज स्थित शहर के नामी सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज की छात्रा जैना की मौत को लेकर 12वें दिन भी कॉलेज से लेकर घर तक सबके होठ सिले हुए हैं। आखिर वह कौन की बात थी, जिसे लेकर जैना ने दुनिया से हमेशा के लिए विदा होने का निर्णय लिया। मासूम की मौत का असली गुनहगार है कौन, इस सवाल पर पर्दा पड़ा हुआ है।
मौत की घटना के बाद से ही प्रिंसिपल लिस्सी दफ्तर में नहीं बैठ रही हैं। जबकि क्लास टीचर शिखा श्रीवास्तव का भी पता नहीं है। फिलहाल जिस तरह इस घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है, उससे कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।