मुठभेड़ के साथ शातिर बदमाश किया गया गिरफ्तार



जौनपुर। थाना चंदवक की पुलिस ने  हिस्ट्रीशीटर आर्दश सिंह को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार  किया है। आर्दश के खिलाफ चंदवक थाने में आधा दर्जन जघन्य अपराधिक मुकदमें दर्ज है और  वाराणसी के फूलपुर थाने में हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस के अनुसार वह मंगलवार की रात किसी की हत्या करने के लिए जा रहा था। 

एसपी सिटी संजय कुमार मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा गुलरा खड़ंजा मोड़ स्थित वहद ग्राम इब्राहिमपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में हत्या की नीयत से जा रहे बदमाश  आदर्श सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर बरामद हुआ। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त आदर्श सिंह उपरोक्त थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के मु0अ0सं0 01/21 धारा 307/34/419/420/467/468/471 IPC में वांछित अपराधी है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया