शाहगंज के शिक्षकों गरीबों की मदत हेतु दिया 270 कुन्तल खाद्यान
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते लाक डाऊन अवधि में कोई भूखा न रहे का संकल्प लेते हुए गरीब मजदूर एवं उनके परिजनों के सहायतार्थ 270 कुन्तल खाद्य सामग्री विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र के शिक्षक एवं शिक्षा मित्रो तथा अनुदेशको द्वारा खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में किये गये खाद्य सामग्री जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में दिया गया ताकि उसका वितरण गरीबों में किया जा सके । खाद्यान सामग्री सौंपते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि मैं विकास खण्ड शाहगंज के शिक्षकों का सदैव आभारी रहूंगा जिनके सार्थक प्रयास से आज इतनी अधिक खाद्य सामग्री कोविड19 के पीड़ितों के सहायतार्थ प्रदान किया गया।
खाद्य सामग्री प्राप्त करने के पश्चात जिलाधिकारी ने शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में इतना अधिक खाद्य सामग्री किसी ने नहीं उपलब्ध कराया है। उन्होने कहा कि जनपद सदैव बेसिक शिक्षकों का आभारी रहेगा जिन्होंने अपने एक दिन का वेतन, डी ए देने के बावजूद भी राशन आदि उपलब्ध कराकर पुनीत कार्य किया है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारीअजय प्रताप सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, डॉ0सभाजीत यादव, डॉ0अभिषेक सिंह,अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक सिंह शाहगंज, ओमप्रकाश यादव, उमाशंकर यादव, डॉ0 रत्नेश सिंह, रविन्द्र नाथ यादव, मनोज कुमार यादव, अखिलेश चन्द्र मिश्र, सजल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार,अशोक कुमार, अखिलेश यादव, बदिउज्जमा, अशोक कुमार सोनकर, उमेश पाठक, पंकज सिंह, अनिरुद्ध मौर्य, अशोक कुमार मौर्य, अजय कुमार मौर्या, प्रमोद कुमार, बुधिराम, धनंजय मिश्र सहित ब्लॉक के कई सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment