शीघ्र हो दवा व्यवसायियों के संक्रमण जांच



सीसीडब्ल्यूए द्वारा जारी  एडवाइजरी के नियमों पर चलने की अपील


जौनपुर। जनपद के अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने वाराणसी एवं अन्य हॉटस्पॉट  दवा मंडियों  से दवा लेकर लौटे दवा व्यवसायियों और उनके कर्मचारियों की तुरंत जांच की मांग जिला प्रशासन से की है। संगठन के सचिव राजेंद्र निगम ने जिला कोरोना महामारी नोडल अधिकारी डॉ आर के सिंह से अनुरोध किया कि वह इस जांच को तुरंत कराएं ।साथ ही साथ उन्होंने यह भी मांग की की जनपद के उन दवा व्यवसाई की जो लगातार सेवाएं दे रहे हैं,  नियमित सुरक्षात्मक जांच की जानी चाहिये। गौरतलब है कि दवा व्यवसाई  का मरीजों एवं उन्के परिजनों    

 के लगातार संपर्क में रहने के कारण संक्रमित होने का खतरा लगातार बना रहता है।

साथ ही संगठन ने एक 10 सूत्री एडवाइजरी जारी कर जनपद के  समस्त दवा व्यवसायियों से उस पर अमल की अपील की है। सीसीडब्ल्यूए द्वारा जारी एडवाइजरी में बिना आरोग्य सेतु संरक्षीत ग्राहक अथवा उसके कर्मचारी को सामान न देने, बिना लाइसेंस और बिना पर्चे के दवा ना देने, कोरोना कोविड 19  की रोकथाम के लिए नियमित सामान्य जांच कराने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अपने संस्थान पर पालन करने की बात कही गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार