*सत्ता धन ज्ञान सुंदरता प्राप्त करने वाले लोग अक्सर अहंकारी हो जाते हैं: नितिन गडकरी* ....
अपने बेबाक ईमानदार बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जो सियासी हलचल पैदा कर सकता है।
नागपुर में आयोजित शिक्षकों के सम्मेलन में बोलते हुए एक बार फिर से उन्होंने सत्ता पद धन जैसे विषयों पर अहंकारी शब्द का वास्तविक चित्रण किया है।
गडकरी ने नेताओं के बीच अहंकार के जाल पर दुख जताते हुए चुटकी ली कहा मैं सबसे बुद्धिमान हूं मैं साहब बन गया हूं मैं दूसरों की गिनती भी नहीं करता, उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा अहंकार सच्चे नेतृत्व को कमजोर कर देता है गडकरी ने सही नेतृत्व की परिभाषा देते हुए कहा कि किसी भी संस्था की ताकत चाहे वह राजनीतिक हो समाज सेवा हो कॉर्पोरेट हो मानवीय रिश्तों में होती है ।
आप अपने अधीनस्थों से कैसे व्यवहार करते हैं यही असली नेतृत्व है सम्मान मांगने से नहीं मिलता वह कर्मों से अर्जित होता है।
उन्होंने कहा कि सत्ता धन ज्ञान सुंदरता प्राप्त करने वाले लोग अक्सर अहंकारी हो जाते हैं, कोई खुद को थोप कर महान नही बनता है।
Comments
Post a Comment