***विद्या प्रतिभा सम्मान समारोह एवं करियर मार्गदर्शन सेमिनार संपन्न***
प्रयागराज अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा रविवार को गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कॉलेज भिदिउरा थरवई प्रयागराज में विद्या प्रतिभा सम्मान समारोह एवं करियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना एवं युवाओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षाविद एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलसचिव श्री आर. एल. विश्वकर्मा जी ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि के रूप में ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के माननीय अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा अगर सही मार्गदर्शन और मंच पाए तो वह अपने सपनों को साकार कर सकता है।
विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. बेचन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रतापगढ़ श्री रामबाबू विश्वकर्मा, ISRO इंडिया स्पेस वीक नोडल कोऑर्डिनेटर एवं राज्य समन्वयक डॉ. प्रभांशु कुमार, प्रेरक वक्ता डॉ. सुग्रीव सिंह, इस्लामिया इंटर कॉलेज, प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य श्री लालमणि विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री सिद्धनाथ मौर्य, श्री अरविंद विश्वकर्मा एवं श्री विजय कुमार, तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सहायक श्री राममूरत विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंश मौर्य को साइकिल, स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा, विज्ञान, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
करियर मार्गदर्शन सत्र में विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग, आर्ट्स, डिफेंस, स्टार्टअप्स, डिजिटल इंडिया, नवाचार एवं लोक सेवा प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया, जिससे उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य के लिए दिशा निर्धारण में सहायता मिली।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. बेचन शर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। यदि विद्यार्थी ठोस योजना बनाकर मेहनत करें, तो वे किसी भी मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर. एल. विश्वकर्मा ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षा को जीवन का मूल आधार बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही जीवन में ज्ञान, संस्कार एवं आत्मबल का समन्वय संभव है और यही समन्वय किसी भी राष्ट्र की वास्तविक संपदा है।
अंत में, विद्यालय के प्रबंधक तीर्थराज विश्वकर्मा द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने अपने समापन भाषण में सभी आगंतुकों, विद्यार्थियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंच विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने का माध्यम भी है।
इस कार्यक्रम में पी. सी. प्रजापति, अक्षय सिंह चंदेल, डॉ. राम आसरे विश्वकर्मा, रमेश चंद्र विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं करियर निर्माण की इच्छाशक्ति निरंतर प्रगति कर रही है।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment