*रक्षक बना हुआ था भक्षक, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की हाईकोर्ट के चलते खुली प़ल तो एसपी ने निरीक्षक सहित 4 को किया निलंबित*



*जौनपुर:* जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम इंसान कहा जाए, अंततः कोर्ट की सरण लेना पड़ जाता है उसी तरह जनहित याचिका दायर करना मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी गौरी शंकर सरोज को भारी पड़ गया। आरोप है कि याचिका को वापस लेने के लिए लेखपाल और पुलिसकर्मियों ने धमकाया, जबरन वाहन में बैठाकर ले गए और दो हजार रुपये लेकर छोड़ा। मामला जब उच्च न्यायालय पहुंचा, तो सच सामने आया।
हाईकोर्ट के निर्देश पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने खुद जांच की और शुक्रवार रात कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, सिपाही पंकज मौर्य व नितेश कुमार गौड़ को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही आरोपी हल्का लेखपाल को भी निलंबित किया गया है। सभी के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गौरी शंकर का कहना है कि थाने ले जाकर दबाव बनाया गया और फिर इंस्पेक्टर ने खुद फोन कर धमकाया। न्यायालय की सख्ती और एसपी की पारदर्शी जांच ने एक गंभीर सच्चाई को उजागर कर दिया, जिससे शासन-प्रशासन में हलचल मच गई/

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम