असलहे की नोक पर प्राइवेट कर्मचारी से साढ़े पांच लाख रूपये की लूट,बदमाश हुए फरार

 

जौनपुर। थाना कोतवाली शाहगंज क्षेत्र स्थित  इमरानगंज बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिया। क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित आनलाइन प्रोडक्ट को सप्लाई करने वाली कंपनी इलास्टिक रंग फ्लिपकार्ट का आफिस है। इस कंपनी का रेडियम कंपनी से रुपये ले जाकर बैंक में जमा करने का कांट्रैक्ट है। आज सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे रेडियन कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार जिला मुख्यालय से बोलेरो से चालक के साथ कलेक्शन करने आया था। नगर के विभिन्न स्थानों से कलेक्शन करके क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित इलास्टिक रन फ्लिपकार्ट आफिस से साढ़े पांच लाख रुपये लेकर जैसे ही आफिस से बाहर निकला कि पीछे से पहुंचे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश असलहे के बल पर पवन कुमार को आतंकित करके रुपये से भरा बैग छीनकर असलहा लहराते हुए शाहगंज की तरफ भाग गए। हालांकि इस दौरान 13 लाख रुपये से भरा दूसरा बैग बच गया।


पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया गया कि युवक के पास का दूसरा बैग बचा है। इसमें 13 लाख रुपये हैं। घटना की जांच- पड़ताल की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना