युवा सपाइयों ने पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ जी सहित सपा जनो के मृत परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया



 जौनपुर।  समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि एवं लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष डाँ रामकरन निर्मल व छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जनपद  में स्व. पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री के घर  पहुंच कर उनके तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बड़े बेटे लकी यादव से मिले ।  उन्होंने कहा पारसनाथ यादव की कमी समाजवादी पार्टी परिवार को हमेशा  रहेगी वे समाज के दबे कुचले की आवाज हमेशा उठाया करते थे नेताजी के कुछ महत्वपूर्ण  लोगों मे एक थे उसके बाद पूर्व मंत्री डाँ केपी यादव के पिताजी के निधन पर उनके उतरगावा गांव जाकर शोकाकुल परिवार से मिले ।तत्पश्चात  जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव के बडे भाई के निधन पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिवार से मिले  साथ मे जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, डाँ लक्ष्मी कान्त यादव,अमित यादव, राघवेंद्र यादव, प्रमोद यादव,शनि यादव, बाबा यादव, आरबी यादव, विकास यादव जेपी पाल लालचन्द यादव, आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।