पूर्व सांसद राम चरित निषाद का कोरोना संक्रमण के चलते निधन



जौनपुर। मछली शहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद राम चरित निषाद का कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही सपा जनों सहित उनके शुभ चिन्तकों में शोक छा गया है। 
बतादे कि पूर्व सांसद निषाद जी को गत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के पश्चात उनका उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था जहां बीती रात को उनका निधन हो गया। मछली शहर से भाजपा के सांसद रहने के बाद सपा की राजनीति करने लगे थे। इसलिए अब से उनका नाता रहा उनके निधन से सपा को बड़ी एवं अपूर्णीय क्षति हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी