सर्वाधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को मिलेगा पुरस्कार, पहला पुरस्कार है आईफोन - डीएम जौनपुर

जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की तरफ से विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित किया। कहा कि सर्वाधिक मतदान कराने वाले 35 बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में आई फोन दिया जाएगा, शेष पुरस्कार की लिस्ट तैयार की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जौनपुर सदर, मल्हनी व जफराबाद विधानसभा की बीएलओ प्रेरित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक बीएलओ का कार्य सराहनीय रहा है। अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित करें। इसमें स्थानीय विद्यालयों का सहयोग भी लें। क्षेत्रवासियों को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे सघन स्वीप गतिविधियां संचालित करें। घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। ’’घर आजा परदेसी’’ कार्यक्रम के तहत जो मतदाता किन्हीं कारणों से गांव से बाहर हैं उन्हें मतदान के लिए आमंत्रण पत्र व्हाट्सअप करें और उनसे वॉयस या वीडियो काल करके बात करते हुए 25 मई को आकर मतदान करने के लिए आग्रह करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटर टर्न आउट को बढ़ाने में बीएलओ की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लिहाजा सर्वश्रेष्ठ मतदान प्रतिशत वाले बूथ के बीएलओ को आई फोन से सम्मानित किया जाएगा, तथा अच्छा कार्य करने वाले 34 अन्य बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व अलग से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, एसडीएम सदर पवन सिंह, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, तहसीलदार सदर सौरभ कुमार आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने