बेटियां होती है समाज का रीढ़ जो दो परिवार को जोड़ती है - सदस्य राज्य महिला आयोग

     


जौनपुर। मिशन शक्ति के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खेलकूद, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य  शशि मौर्या द्वारा खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रोशनी, द्वितीय स्थान सोनी सोनकर, तृतीय स्थान पूजा यादव प्राइज देकर सम्मानित किया गया। 
इसीप्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्लास 09 की टीम व दूसरे स्थान पर 11 की टीम, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आफरीन, दूसरे स्थान सबा बानो, तीसरे स्थान खुशनुमा बानो, पेंटिंग प्रतियोगिता में सुप्रिया रही, राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां तो समाज का रीढ़ होती है जो दो परिवार को जोड़ती है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। शासन द्वारा बेटियों के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है।  
 इस अवसर पर परामर्श दाता सीमा सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, बबिता, अरुणिमा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जया सिंह, शिक्षका आदर्श वर्मा, श्रीमती विजय भारती सिंह और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया