*जौनपुर के सिंगरामऊ में वृद्धा की हत्या करनेवाले पिता-पुत्र और बहू को गिरफ्तार,*


                   
 *जौनपुर।* सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कछौरा गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
          पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिता-पुत्र व बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।ज्ञात हो कि  विजय बहादुर यादव और केदारनाथ यादव के परिवार के बीच उपली पाथने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें वृद्धा  केवला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पारसनाथ यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं।
           पुलिसने इस मामले में मु.अ.सं. 156/2025 धारा 103(1)ध्191(2) 191(3)ध्118(1) 333ध्115(2) 352ध्351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
           प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की सुबह रजनीपुर हाईवे के पास से सुधांशु उर्फ सुनील, उसके पिता केदारनाथ यादव और पत्नी शिवानी यादव, तीनों निवासी ग्राम कछौरा, को घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे  सहित गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में का. रामविलास यादव, का. अभिषेक सिंह और महिला आरक्षी प्रिया शर्मा शामिल रही। पुलिस ने तीनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।
          थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार