पीयू के दस स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए पुरुलिया रवाना कुलसचिव ने दिखाई हरी झण्डी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयंसेवकों का दल पुरुलिया,पश्चिम बंगाल के लिए आज रवाना हुआ। कुलसचिव महेंद्र कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने विश्वविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया।इस दल का नेतृत्व डॉ संतोष कुमार पांडेय,कार्यक्रम अधिकारी आर.एस.के.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर कर रहे हैं।यह दल दिनांक 16दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक जगन्नाथ कॉलेज पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। 05 स्वयंसेवक तथा 05 स्वयंसेविकाओं सहित दस सदस्यीय यह दल उत्तर प्रदेश की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रदर्शन इस शिविर में करेगा।कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने स्वयंसेवकों को इस शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।।कुलसचिव महेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों से कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि सभी स्वयंसेवक हमारे ही विश्वविद्यालय से चुने गए हैं जो पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस दल में  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से अनिकेत सिंह,आस्था यादव, फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज सबरहद,शाहगंज से आंचल सिंह, राजन यादव, फार्मेसी संस्थान,वि.वि.परिसर से विशाल मौर्य,आर. एस.के डी.पीजी कॉलेज से सुमित सिंह,आरती देवी, टी.डी. महिला महाविद्यालय से कविता चौहान,सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर,जौनपुर से रिया तिवारी,ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज,फुलेश,अजमगढ़ से अरुण यादव सम्मिलित हैं।

विश्वविद्यालय कि इस उपलब्धि पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी,उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ डॉ अंशुमालि शर्मा का राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सहयोगी शारदा नंद उपाध्याय, कयामुद्दीन खान, सर्वेश यादव तथा मुन्ना रावत सहित आभार व्यक्त किया है।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने