यूपी में चुनाव के साथ कोरोना का भी तुफान तेजी से बढ़ रहा है आगे, जानें कितना है एक्टिव केशो की संख्या


उत्तर प्रदेश में एक तरफ चुनाव की सरगर्मी है तो दूसरी ओर कोरोना वायरस ने भी तूफ़ान मचा रखा है। दिन-प्रतिदिन एक्टिव मामले व रोज़ाना आने वाले केसों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घण्टों की बात करें, तो यूपी में 7695 नये केस सामने आए हैं। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर अब 25974 पहुंच गयी हैं। इसके अलावा, 4 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, बीते आठ दिनों में ही सत्रह हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। बीते आठ दिनों में मिले हैं 17000 से अधिक नये केस यूपी में कोरोना वायरस के मिले है जो कहर बरपा रहे है। पिछले आठ दिनों का आंकड़ा देखें, तो 17800 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 1 जनवरी को 383, 2 जनवरी को 552, 3 जनवरी को 572, 4 जनवरी को 992, 5 जनवरी को 2038, 6 जनवरी को 3121, 7 जनवरी को 4228 और 8 जनवरी को 6411 नये केस सामने आए थे।
• 1 जनवरी-- 383 • 2 जनवरी-- 552 • 3 जनवरी-- 572 • 4 जनवरी-- 992 • 5 जनवरी-- 2038 • 6 जनवरी-- 3121 • 7 जनवरी-- 4228 • 8 जनवरी-- 6411 इन पांच जनपदों में हैं 1000 से ज़्यादा एक्टिव केस यूपी में अधिकतम मामले गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ और वाराणसी से ही सामने आ रहे हैं। बता दें कि, ताज़ा जानकारी के मुताबिक- पिछले 24 घण्टों में गौतमबुद्ध नगर में 1149 नये मामले, लखनऊ में 1115, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715 और वाराणसी में 437 नये केस सामने आए हैं। जिससे एक्टिव केसों की संख्या क्रमशः 4612, 3653, 3297, 2519 और 1313 हो गए हैं। कुल एक्टिव केसों की संख्या • गौतम बुद्ध नगर-- 4612 • लखनऊ-- 3653 • गाजियाबाद-- 3297 • मेरठ-- 2519 • वाराणसी- 1313 पहुंच गयी है। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी