कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 91 पर्चे खरीदे गये,कुछ अव्यवस्थाओ ने खड़ा किया सवाल


जौनपुर। सातवें चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन के तीसरे दिन राजनैतिक दलो एवं निर्दल प्रत्याशियों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ कार्यकर्ताओ के जरिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि  बिभिन्न दलो सहित निर्दल 91 लोंगो ने पर्चे की खरीद किया है। नामांकन के कारण कलेक्ट्रेट परिसर एवं आसपास के इलाको में जबरदस्त गहमा गहमी थी तो नामांकन के चलते पूरा शहर जाम से घिसटने को मजबूर हो गया था। वहीं नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट के आसपास पुलिस का सघन पहरा था जगह जगह बैरियर लगा कर आव गमन को रोक दिया गया था। परिणामस्वरूप न्यायिक कार्य भी प्रभावित रहे है। 
364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया, जिसमे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश दुबे द्वारा 04 सेट में, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी राम गोविंद सिंह द्वारा 01 सेट में, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश चन्द्र मिश्रा के द्वारा 03 सेट में, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी सूबेदार गौतम के द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। 
365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया गया, जिसमे समाजवादी पार्टी से शैलेन्द्र यादव (ललई) द्वारा 02 सेट में, भारतीय नवक्रान्ती पार्टी रामप्रताप बिन्द द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। 365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।    
366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमे राष्ट्रीय जन गौरव पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार द्वारा 01 सेट में, गांधीयम पिपुल्स पार्टी के प्रत्याशी यशवंत कुमार गुप्ता द्वारा 01 सेट में, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव द्वारा 04 सेट में एवं राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से चन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। 366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।           
367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के०पी० सिंह के द्वारा 2 सेट में, समाजवादी पार्टी से लकी यादव द्वारा 03 सेट में, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से नवीन कुमार द्वारा 01 सेट में, लोग पार्टी के प्रत्याशी अवनीश तिवारी ने 01 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया। 367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।           
368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिला नही किया गया। 368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। 
369-मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 01 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से सत्यप्रकाश द्वारा 01 सेट में नामांकन दाखिला किये गये। 369-मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये। 
370-मड़ियाहूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुषमा के द्वारा 03 सेट में, राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से श्रीमती निहारिका गौतम द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया।  370-मड़ियाहूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।  
371-जफराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे राष्ट्रीय जन गौरव पार्टी से संजीव कुमार उपाध्याय ने 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से संतोष कुमार मिश्रा द्वारा 02 सेट में, भारतीय जनता पार्टी से हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्शासी अभिषेक सिंह ’सोनू द्वारा 02 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। 371-जफराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।  
372-केराकत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तूफानी सरोज द्वारा 03 सेट में, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से श्रीमती सुषमा देवी द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से डॉ० लाल बहादुर सिद्धार्थ द्वारा 03 सेट में नामांकन दाखिल किया। 372-केराकत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।    
आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के तीसरे कार्य दिवस में नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा दाखिल किए गये।    जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नामाकंन का कार्य सम्पादित किया गया। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश हो रहा था कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध तथा वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी।
हलांकि नामांकन स्थल पर कुछ अव्यवस्थायें भी नजर आयी जिसके चलते मीडिया के लोंगो ने खड़े होकर ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को मजबूर थे। एक अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया लेकिन इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलांवा पुलिस बल भी मीडिया के प्रवेश पर बाधक बना नजर आया था। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने