एसपी जौनपुर ने बक्शा थाने का औचक निरीक्षण किया, साफ-सफाई और लंबित मामलों के निस्तारण पर दिए सख्त निर्देश

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने गुरुवार को बक्शा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय अभिलेख, मालखाना, हवालात, आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, बीट सूचना रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, मेस, बैरक सहित पूरे थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया।


इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्य व्यवहार, अनुशासन और आम जनता के प्रति विनम्रता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के रखरखाव, थाना परिसर में स्वच्छता और कार्यशैली में सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने आचरण से जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।


Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई