एसपी जौनपुर ने बक्शा थाने का औचक निरीक्षण किया, साफ-सफाई और लंबित मामलों के निस्तारण पर दिए सख्त निर्देश
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने गुरुवार को बक्शा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय अभिलेख, मालखाना, हवालात, आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, बीट सूचना रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, मेस, बैरक सहित पूरे थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया।
इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्य व्यवहार, अनुशासन और आम जनता के प्रति विनम्रता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के रखरखाव, थाना परिसर में स्वच्छता और कार्यशैली में सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने आचरण से जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने रविवार को एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी सरायख्वाजा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में गिरफ्तार युवक की पहचान अभिषेक राजभर पुत्र गोविन्द राजभर निवासी पोटरिया, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नए लड़कों की संगत में आकर दिखावे के लिए तीन महीने पहले आजमगढ़ से अवैध तमंचा लेकर आया था। तमंचा पकड़े जाने के डर से उसने उसे मेहरांवां रेलवे क्रॉसिंग से आगे सन्दहा मार्ग के किनारे एक बगिया में सरपत के बीच छिपा दिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 672/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील वर्मा, उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल शशि प्रकाश सिंह, कॉन्स्टेबल विनोद सिंह, कृष्णानंद यादव, शिवप्रताप चौहान एवं दिलशाद शामिल रह...
गंगा ऋषिकुलम स्कूल में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया जागरूक बच्चों ने हेल्प लाइन नंबरों को पोस्टर द्वारा प्रतुतियों के माध्यम से जागरूक किया फाफामऊ / आज बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और निडरता के साथ घर से बाहर निकल रहीं हैं और अपनी शिक्षा की ओर अग्रसर हो रही हैं। बेटियों की सुरक्षा व सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा। जिसके लिए प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है जिममें महिला पुलिस बीट अधिकारी नियुक्त की गई हैं। आज वर्तमान में मिशन शक्ति अभियान सफल साबित पाया जा रहा। मंगलवार को फाफामऊ स्थित गंगा ऋषिकुलम स्कूल में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बड़े ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में रहे एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा सहित सभी अतिथियों का बैज एवं अंगवस्त्र के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं छात्राओं ने मिशन शक्ति पर बड़े ही भव्य तरीके से अपनी मधुर मधुर प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं बच्चों ने हिन...
लखनऊ/जौनपुर, उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए “ बिजली बिल राहत योजना 2025 ” लागू करने की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक पहल की जानकारी नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ के संगम सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह योजना सरकार की संवेदनशील, पारदर्शी और जनहितैषी सोच का प्रतिबिंब है, जिससे करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी। क्या है “बिजली बिल राहत योजना 2025” ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर भारी छूट दी जाएगी। एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100% छूट बकाया मूलधन पर अधिकतम 25% तक की छूट यह योजना तीन चरणों में लागू होगी — पहला चरण (1–31 दिसंबर 2025): 25% छूट दूसरा चरण (1–31 जनवरी 2026): 20% छूट तीसरा चरण (1–28 फरवरी 2026): 15% छूट ऊर्जा मंत्री ने कहा कि “ जो उपभोक्ता पहले पंजीकरण करेंगे, उन्हें अधिक लाभ मिलेगा । इसलिए जनता से अपील है कि वे योजना के प्रथम चरण में ही ...
Comments
Post a Comment