एसपी जौनपुर ने बक्शा थाने का औचक निरीक्षण किया, साफ-सफाई और लंबित मामलों के निस्तारण पर दिए सख्त निर्देश
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने गुरुवार को बक्शा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय अभिलेख, मालखाना, हवालात, आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, बीट सूचना रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, मेस, बैरक सहित पूरे थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया।
इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्य व्यवहार, अनुशासन और आम जनता के प्रति विनम्रता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के रखरखाव, थाना परिसर में स्वच्छता और कार्यशैली में सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने आचरण से जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
जौनपुर। नगर के अतिव्यस्तम इलाके में ओलन्दगंज मार्किट के बीच एक होटल में चल रहे देहव्यापार का सिटी मजिस्ट्रेटऔर पुलिस टीम ने पर्दाफास किया है । मौके से कई युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई से अपने होटलों अनैतिक कार्य कराने वाले होटल मालिको में हड़कम्प मच गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था ,इसी बीच नागरिकों ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि गौतमबुद्ध होटल में अनैतिक देहव्यापार का धंधा चल रहा है , हम बताते चले कि इस भवन के प्रथम तल पर होटल चलता है। जिससे शहर का माहौल दूषित हो रहा है । शिकायत मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ होटल में पहुंचकर छापेमारी की तो तीन युवतियां एक कमरे में बैठी मिली व तीन अलग अलग कमरों में आपत्ति जनक हालात में युवक युवतियां मिली। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद हुई युवतियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है इसमें एक की उम्र कम लग रही है उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
जौनपुर जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में 29 दिसंबर और 30 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा। हालांकि, अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य सरकारी दायित्वों का नियमित रूप से निर्वहन करेंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स (DTF) समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि निपुण आकलन के परिणामों में जौनपुर जनपद ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क और सतत निगरानी का परिणाम है। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का यह स्तर आगे भी बनाए रखा जाए। बैठक के दौरान विद्यालयों में छात्र-शिक्षक उपस्थिति, अधिकारियों द्वारा किए जा रहे नियमित निरीक्षण और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में ठंड के मौसम को देखते हुए रजाई, गद्दा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने और मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत बच्चों को परोसे जाने वाले भो...
Comments
Post a Comment