प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम


सुइथाकला, जौनपुर। प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार को एक युवक की आजमगढ़ जनपद के ओरिल गांव में हत्या कर दी गई। गुरुवार को उसका शव तालाब के पास बरामद हुआ। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सुइथाकला (घमहा का पूरा) गांव निवासी नरेंद्र बिंद (22) पुत्र रामकिशुन बिंद के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार नरेंद्र बुधवार दोपहर लगभग दो बजे अपने ननिहाल, आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर बनपुरवा गया था। परिजनों के अनुसार नरेंद्र सुबह अपने मामा के बेटे राम अवतार के साथ घर से निकला था। रास्ते में उसने राम अवतार को नहर के पास रुकने को कहा और खुद आगे चला गया। कुछ देर बाद उसने पिता से फोन पर कहा कि कुछ लोग उसे मार रहे हैं, इसके बाद कॉल कट गया और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। राम अवतार ने तलाश शुरू की तो तालाब के पास नरेंद्र को बेहोशी की हालत में पाया। परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की भाभी सीमा ने बताया कि उनके मायके औरिल (केवटाना) में बगल के घर की एक युवती से नरेंद्र का एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। नरेंद्र उसी से मिलने आया था। वह कोयंबटूर की एक फैक्ट्री में हेल्पर के रूप में काम करता था और करीब 10 दिन पहले ही घर लौटा था। नरेंद्र 4 भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की रात जब युवक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट