बिहार चुनाव परिणाम पर जौनपुर BJP में जश्न, गिरीश चन्द्र यादव बोले—यह जीत विकसित बिहार में विश्वास की जीत
जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि “बिहार की जीत जंगलराज पर सुशासन की जीत है। बिहार का हर वोट राष्ट्रहित और सुरक्षा की नीति पर विश्वास का प्रतीक है। वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने कड़ा जवाब दिया है।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और भविष्य की स्पष्ट विकास दृष्टि पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत दिया है।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्र, बांकेलाल सोनकर, जिला महामंत्री सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, रामसूरत मौर्य, राम सिंह मौर्य, आमोद सिंह, सुशांत चौबे, दिव्यांशु सिंह, मेराज हैदर, जसविंदर सिंह, सीमा तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment