बिहार चुनाव परिणाम पर जौनपुर BJP में जश्न, गिरीश चन्द्र यादव बोले—यह जीत विकसित बिहार में विश्वास की जीत


जौनपुर। बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिहिपुर में जश्न का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशी का इज़हार किया।

कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि “यह जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अब जनादेश सिर्फ परफॉर्मेंस के आधार पर मिलता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। साथ ही बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना की।

जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि “बिहार की जीत जंगलराज पर सुशासन की जीत है। बिहार का हर वोट राष्ट्रहित और सुरक्षा की नीति पर विश्वास का प्रतीक है। वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने कड़ा जवाब दिया है।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और भविष्य की स्पष्ट विकास दृष्टि पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत दिया है।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्र, बांकेलाल सोनकर, जिला महामंत्री सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, रामसूरत मौर्य, राम सिंह मौर्य, आमोद सिंह, सुशांत चौबे, दिव्यांशु सिंह, मेराज हैदर, जसविंदर सिंह, सीमा तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट