चाचा नेहरू जी के जन्मदिवस पर बच्चों में स्किल डेवलपमेंट को लेकर उन्हें किया प्रोत्साहित


तकनीकी हो या विज्ञान हर क्षेत्र में बच्चे अग्रणी - इंजी एल बी मौर्या

तकनीकी एवं विज्ञान में मॉडल प्रस्तुति पर मिला बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट

थरवई / बाल दिवस सिर्फ एक उत्सव ही नहीं बल्कि हमारे समाज को यह याद दिलाता है की बच्चे देश का भविष्य हैं उनकी मुस्कान व सपने ही भारत की असली ताकत है। यह उत्सव बच्चों का है जिसके पीछे की मुख्य वजह हैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू। बच्चों के प्रति उनके प्रेम के कारण ही उन्हे प्यार से चाचा नेहरू के नाम से जाना जाने लगा। नेहरू जी का जन्म 14 नंबर 1889 को हुआ था। पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव और स्नेह था। चाचा नेहरू बच्चों में उनमें देश का भविष्य देखते थे उनका मानना था कि किसी भी राष्ट्र की नींव मजबूत और शिक्षित बचपन पर टिकी होती है। बाल दिवस पर जनपद प्रयागराज गंगानगर जोन अंतर्गत थरवई स्थित एस आई एम पब्लिक स्कूल में कई बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं बाल दिवस पर बच्चों ने बाल मेले भी लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस आई एम नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्ट इंजी एल बी मौर्या, एस आई एम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीपा विशिष्ट अतिथि के रूप में रहीं। वहीं पूर्व में हुए तकनीकी स्किल प्रदर्शनी में आयोजित हुई थी जिसमें विज्ञान, तकनीकी, कला आदि विषयों पर बच्चों ने अपनी स्किल की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करते हुए डीजे तैयार किये जो कक्षा 5 वीं से वाहिद और वाजिद रहे। द्वितीय स्थान पर कक्षा चतुर्थ की छात्रा तानिया ने जल चक्र, तृतीय स्थान पर कक्षा सातवीं की छात्रा श्रेया मौर्या ने वायु मण्डलीय परत, चतुर्थ स्थान पर कक्षा आठवीं की छात्रा सृष्टि, जानवी ने दिन और रात कैसे काम करने के मॉडल पर, पाँचवी स्थान पर कक्षा आठवीं की छात्रा महिमा ने हॉउस पर एवं 6 वीं स्थान पर कक्षा 8 वीं की छात्रा तनु पाल ने प्रकाश संश्लेषण पर एवं 7 वें स्थान पर स्वाती पाल कक्षा 7 वीं की छात्रा ने वायु प्रदूषण पर मॉडल पर बेहतर प्रदर्शन पर सभी को मेडल, प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सभी बच्चों का सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर टीचर्स में अल्का, पूनम, रोहित राकेश, अलोक, रेशमा, दीपमाला, पार्वती एवं प्रतिमा आदि सभी ने बच्चों को बधाई देते हुए ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डायरेक्टर इंजी एल बी मौर्या ने सभी बच्चों को ऐसे ही आगे बढ़ने की मंगल कामना की वहीं प्रिंसिपल दीपा ने भी बतालाया की अगर बच्चों में सही दिशा निर्देश व अच्छे स्किल पर ध्यान दें तो यही बच्चे देश का भविष्य बनेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट