ई-रिक्शा में सोने की चेन चोरी का प्रयास नाकाम, जौनपुर पुलिस ने चार महिलाओं को दबोचा


जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा से यात्रा कर रही महिला की सोने की चेन उड़ाने का प्रयास कर रही चार महिलाओं को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के करौती नईगंज निवासी नेहा पांडे पत्नी रजनीश पांडे अपनी मां के साथ गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ई-रिक्शा से बैंक जा रही थीं।


जैसे ही रिक्शा नईगंज स्थित शुक्ला ट्रांसपोर्ट के पास पहुंचा, उसी दौरान चार संदिग्ध महिलाएं उसी वाहन में सवार हो गईं। कुछ ही देर में चारों ने असामान्य हरकतें शुरू कर दीं और भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए नेहा पांडे की मां के गले से सोने की चेन काटकर उतरने लगीं।

महिला को शक होते ही उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और चारों महिलाओं को पकड़ लिया। उसी समय गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई और चेन बरामद करते हुए सभी महिलाओं को थाने ले आई।


गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नीतू पत्नी सूरज, बिरला पत्नी सुजीत कुमार, पार्वती पत्नी कतवारु और जाह्नवी पुत्री वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के लखनापार की रहने वाली बताई गई हैं।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट