ई-रिक्शा में सोने की चेन चोरी का प्रयास नाकाम, जौनपुर पुलिस ने चार महिलाओं को दबोचा
जैसे ही रिक्शा नईगंज स्थित शुक्ला ट्रांसपोर्ट के पास पहुंचा, उसी दौरान चार संदिग्ध महिलाएं उसी वाहन में सवार हो गईं। कुछ ही देर में चारों ने असामान्य हरकतें शुरू कर दीं और भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए नेहा पांडे की मां के गले से सोने की चेन काटकर उतरने लगीं।
महिला को शक होते ही उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और चारों महिलाओं को पकड़ लिया। उसी समय गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई और चेन बरामद करते हुए सभी महिलाओं को थाने ले आई।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नीतू पत्नी सूरज, बिरला पत्नी सुजीत कुमार, पार्वती पत्नी कतवारु और जाह्नवी पुत्री वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के लखनापार की रहने वाली बताई गई हैं।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
Comments
Post a Comment