जिन उद्यमियों ने अपनी इकाई शुरू नहीं किया उन्हें अन्तिम नोटिस देने का निर्देश


जौनपुर । उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट  स्थित सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में     सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों से  विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान किया गया। उपायुक्त उद्योग एस0एस0 रावत द्वारा अवगत कराया गया कि सीडा की रोड नम्बर 11 जो मरम्मत की गयी थी का कार्य गुणवत्तापूवर्क न होने के कारण जिलाधिकारी ने शेष भुगतान रोकने तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश अधि0अभियन्ता आरईएस को दिया। सीडा में खाली पड़े भूखण्डों जिनका आवंटन पूर्व में किया गया है उन भूखण्डों पर जिन उद्यामियों में अपनी इकाई स्थापित नहीं की  है उनको अन्तिम नोटिस देते हुए अपनी-अपनी कार्य योजना के साथ 21 सितम्बर 2020 को प्रस्तुत करने के निर्देश सीडा प्रबन्धक को दिया गया । आईआईए द्वारा श्रीराम यादव उद्यमी सीडा को पुलिस द्वारा बार-बार परेशन करने का मामला बैठक में उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने न्यायोचित कार्यवाही करने का अश्वासन दिया गया तथा भविष्य में पुलिस द्वारा परेशन न करने का निर्देश दिया । बैठक में प्रबन्धक सीडा शिवाजी सिंह, ब्रजेश यादव, प्रदीप सिंह सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया