सड़क के किनारे गम्भीर रूप जख्मी हालत में महिला को पाये जाने से सनसनी

 




गम्भीर रूप से घायल महिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है

जौनपुर । जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर  क्षेत्र स्थित सतहरिया औद्योगिक के पास पुलिस चौकी के निकट रायबरेली-जौनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित पुल के नीचे लगभग 30 वर्षीय अज्ञात महिला गम्भीर रूप जख्मी हालत में पायी गयी है  जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। हलांकि सूचना पर स्थानीय पुलिस महिला को उपचार के लिए भेज कर मामले की छान बीन में जुटी हुई हैं।
समझा जाता है कि कुछ संदिग्ध लोगों ने महिला को मारने पीटने के पश्चात उसे मरा समझकर पुल के नीचे फेंक कर भाग गये थे। जख्मी हालत में बेहोश पड़ी महिला को जानवर चरा रहे लोगों ने देखा चरवाहों ने इसकी जानकारी आस-पास लोगों के जरिये पुलिस को दिया ।


सूचना मिलने पर सतहरिया पुलिस चौकी और थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर ओम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल बेहोश हालत में मिली महिला को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया  जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल भेजने के बाद पुलिस घटना की छान बीन शुरू कर दिया है। हलांकि अभी तक  जानकारी नहीं मिल पायी कि इस घटना की सच्चाई क्या है? पुलिस के अधिकारी भी अपने बयान में घटना का कारण बताने में असमर्थ नजर आये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले