बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र घोषित, विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 32 केन्द्र कटे, जानें कारण


जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2023 -24 के हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र की सूची लम्बे इंतजार के बाद अब जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 221 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 32 केंद्र कम कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए पिछले साल 253 केंद्र बनाए गए थे। शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र बनने के इच्छुक कालेजों की सक्रियता बढ़ गई।
इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 156174 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा करीब दस हजार कम है। बोर्ड परीक्षा के लिए जारी सूची में 14 राजकीय कालेजों, 132 वित्तपोषित सहायता प्राप्त विद्यालयों और 75 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। किसी विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र को लेकर आपत्ति कर सकता है। परीक्षा केंद्र को लेकर 29 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएगी। तय तिथि के बाद किसी तरह की आपत्ति नहीं ली जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी हो गई है। परीक्षा केंद्र को लेकर किसी यदि किसी तरह की आपत्ति है तो वह 29 नवंबर को शाम 5.30 बजे आपत्ति दाखिल कर सकता है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या घटाए जाने के कारण कई विद्यालय परीक्षा केंद्र की सूची के बाहर हो गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने