डीएम को फोन करने वाला फर्जी मंत्री हुआ गिरफ्तार पहुंच गया सलाखों के पीछे


जौनपुर। स्वयं को केन्द्रीय मंत्री बताकर डीएम को जरिए मोबाइल फोन कर धौंस जमाने वाले बिहारी युवक को भारी पड़ गया। अब वह कानून के शिकंजे में फंस गया है और सीधे जेल की सलाखों की पीछे पहुंच गया।
बता दें विगत 22 नवम्बर को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनाई कर रहे थे उसी समय एक फोन मोबाइल नंबर 7479955812 से डीएम के सरकारी नम्बर पर आया फोन करने वाला अपने आप को केन्द्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए किसी काम को करने को कहा, थोड़ी देर बाद उसने पुनः डीएम को फोन किया। जिलाधिकारी को शक होने पर उन्होंने जांच पड़ताल कराया तो पता चला कि केन्द्रीय मंत्री ने नहीं बल्की किसी और ने फोन किया था। इस पर डीएम के निर्देश पर उनके स्टोनो आदित्यनाथ त्रिपाठी ने थाना मछलीशहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में मुअसं 301/23 धारा 419, 420 और 353 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास में जुट गयी। छानबीन के दौरान पता चला कि मोबाइल नंबर 7479955812 का धारक मो0  मजीद पुत्र इस्माइल निवासी बिहार प्रान्त का है। इसके बाद मछलीशहर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आरोपी मो0 माजिद पुत्र मो0 इस्माइल वर्तमान पता सी 201 बिन्दापुर पाकेट दिल्ली व मूल निवासी ग्राम घेघा जिला भागलपुर बिहार को मछलीशहर के जयराम कस्बे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार