राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने मोदी योगी किट जरूरत मंदों को वितरित किया




 जौनपुर । गरीबों की भूख मिटाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा मोदी किट हर गरीब तक पहुंचाने के संदेश के क्रम शहर विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में आवास  विकास राज्यमंत्री  गिरीश चन्द्र यादव द्वारा मोदी योगी किट शुभारम्भ करते हुए गरीबों के लिए रवाना किया गया । इस  कार्यक्रम का राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव के  साथ भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मौजूद रहे और द्वारा मोदी योगी किट ले जा रही गाड़ियों को झंडा दिखा कर शुभारंभ करते हुए वाहनों को रवाना किया । इस किट में आटा, चावल  दाल, तेल, मसाला, सोयाबीन, नमक, आदि खाद्य सामग्री रखा गया है। बतादे मोदी एवं  योगी  ने  इस किट को जरूरत मन्द लोगो तक  कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाने का निर्णय लिया है  ।
आज तीन चरणों मे उक्त किट का वितरण  राजमंत्री गिरीश चन्द यादव  द्वारा किया गया
  इसके तहत  कृषि भवन , गोकुल घाट और नगर पालिका परिसर के टाउन हॉल पर जरूरत मन्द लोगो को वितरण किया गया । 

 उक्त वितरण में सहयोग करने वाले प्रमुख रूप शयम मोहन ,हरिश्चंद्र सिंह  अमित श्रीवास्तव , विकास शर्मा, आशीष गुप्ता , मनीष श्रीवास्तव मनोनीत सभासद , अजय सिंह , डॉ ब्रह्मेश शुक्ला , कृष्ण कुमार  , रामकृष नरायण और इमरान आदि कार्यकर्ता रहे

Comments

Popular posts from this blog

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी