लद्दाख एलएसी पर घटित घटना को लेकर राहुल गांधी का सरकार से सवाल आखिर पीएम चुप है क्यों ?



लद्दाख में एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की शहाद पर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है और सवाल पूछ रहा है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार बताए कि आखिर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर क्या हुआ। इस मुद्दे पर मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पीएम चुप क्यों हैं? क्यों छुपा रहे हैं? अब बहुत हो गया है। देश की जनता यह जानना चाहती हैं कि हुआ क्या है। चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?” मंगलवार को जब 20 जवानों की शहद की खबर आई थी, उस समय भी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी से सवाल पूछा था कि वह बताएं कि आखिर लद्दाख में एलएसी पर हमारे इतने जवान कैसे शहीद हो गए। एलएसी पर क्या चल रहा है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही है। यह वही पीएम मोदी हैं जो 2014 के आम चुनावों में चीन को लाल आंख दिखाने की बात कहा करते थे।गौरतलब है कि भारत और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख में गलवान घाटी के पास हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं। भारतीय सेना की ओर से गलवन घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हुई झड़प में इन जवानों के शहीद होने की पुष्टि की गई। उधर, सूत्रों के मुताबिक, चीनी पक्ष के 43 सैनिकों मारे गए हैं। हालांकि, इस बात की किसी भी पक्ष ने पुष्टि नहीं की है।


बताया जा रहा है कि सोमवार रात को दोनों देशों के सानिकों के बीच झड़प हुई थी। दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह हिंसक झड़प गलवान घाटी के पास हुई, जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रही थी। इस हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार