बढ़ते अपराधों के चलते एसपी के तेवर शख्त, सरपतहां के प्रभारी सहित दरोगा दो सिपाही निलम्बित

 

जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित गलगला शहीद बाजार में अमारी गांव के प्रधान बसंत लाल की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना को लेकर अब पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गये है। घटना के लिए पुलिस की लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सरपतहां थाना प्रभारी सहित हल्के के दरोगा एवं बीट के सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। 
पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही से जिले के पुलिस जनों में एसपी का खौफ छाने लगा है । पुलिस अधीक्षक को जिले का चार्ज लेने के बाद लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं ने इतना तो संकेत दे दिया है कि पुलिस के लोग अपनी जिम्मेदारी के प्रति कितने गम्भीर है। हलांकि की इस दो दिन में पुलिस अधीक्षक भी जिले में तैनात पुलिस जनों की कार्य शैली से अवगत हो गये है कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ क्यों नहीं है। 
जो भी हो जिले में अपराध रोकने के लिए  पुलिस अधीक्षक को सभी काम चोर और नखादा पुलिस जनों को किनारे लगाते हुए राजनैतिक दबाओ को दर किनार करते हुए  जिम्मेदार एवं तेज पुलिस जनों को थाने दायित्व सौपना चाहिए। 

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*