डीएम ने दिव्यांग का मात्र दो घंटे में बनवाया आधार कार्ड, मिला व्हीलचेयर और पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। जिलाधिकारी ने स्वयं सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कार्यक्रम में रीना चौहान निवासी केड़वारी द्वारा आपसी जमीनी विवाद, मुन्ना निवासी बारीगांव द्वारा पुश्तैनी जमीन कब्जे का मामला, धनिया देवी निवासी गोपालापुर द्वारा रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत, तथा संतोष कुमार निवासी धनुहा रामपुर द्वारा भूमि विवाद से जुड़ी शिकायत सहित अनेक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने इन सभी मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कुल 142 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए और निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्या का समाधान संतोषजनक रूप से हुआ या नहीं।

इसी दौरान जब दिव्यांग नवीन कुमार ने जिलाधिकारी के समक्ष आधार कार्ड न बन पाने की समस्या रखी, तो डॉ. दिनेश चंद्र ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी और नायब तहसीलदार को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप मात्र दो घंटे के भीतर नवीन कुमार का आधार कार्ड बनवाया गया, साथ ही उन्हें व्हीलचेयर, पेंशन, और अन्य योजनाओं से भी आच्छादित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानपूर्वक सहयोग का संदेश दिया।

यह त्वरित कार्यवाही न केवल प्रशासनिक तत्परता का उदाहरण है, बल्कि एक संवेदनशील और मानवीय शासन की झलक भी प्रस्तुत करती है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने धनतेरस के पावन अवसर पर मुसहर बस्ती के लोगों को जमीन पट्टा आवंटन की स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किए और उपस्थित जनों से अपील की कि वे “समर्थ पोर्टल” पर अपने सकारात्मक सुझाव देकर देश और प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सहित विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद की अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां जनसमस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार