कपलिंग लाक खुल जाने से ट्रेन की बोगियां दो भागों में बंटी,मचा हडकंप 45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन



पूर्वोत्तर रेलवे के भदोही जिले के जंगीगंज स्टेशन यार्ड में आज रविवार को दोपहर डाउन दानापुर एक्सप्रेस दो भाग में बंट गई। दो एसी बोगियों का कपलिंग लॉक खुलने से ट्रेन लगभग 45 मिनट खड़ी रही। चालक, गार्ड और आरपीएफ टीम ने पसीना बहाते हुए कपलिंग को जोड़ कर एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया।
45 मिनट तक एक्सप्रेस के यार्ड में खड़ी रहने से यात्रियों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि लगभग 11:27 बजे डाउन पवन एक्सप्रेस पास हुई थी। 11:29 बजे भीटी स्टेशन से डाउन दानापुर एक्सप्रेस छोड़ने पर जंगीगंज स्टेशन की ओर से थ्रू सिग्नल देकर धीमी रफ्तार से जंगीगंज यार्ड को पार करने का संकेत चालक दल को वायरलेस से मिला।
एक्सप्रेस जैसे ही जंगीगंज स्टेशन के पश्चिमी गेट से बढ़ती वैसे ही किलोमीटर पोल संख्या 274/9 के सामने एसी कोच बी-5 और ए-1 का कपलिंग लॉक छटक गया। कपलिंग लॉक खुलने के कारण दोनों एसी कोच इससे पीछे लगे तीन कोच 200 मीटर का गैप लेकर अलग-अलग हो गए।
कोच को अलग देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और कोच में बैठे यात्री किसी अनहोनी के भय से उतरने लगे। इतना रहा कि यार्ड को पार करते समय एक्सप्रेस की रफ्तार कम होने से कोई अनहोनी नहीं हो सकी और चालक दल ने एक्सप्रेस को यार्ड में ही रोक लिया।
अप विभूति एक्सप्रेस भी 45 मिनट तक ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। कपलिंग जोड़ने के बाद ही डाउन दानापुर एक्सप्रेस वाराणसी की ओर रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक पीसी राम ने बताया कि मामले में किसी तरह का मेमो नहीं मिला है। सिर्फ एक्सप्रेस के यार्ड में प्रवेश करने और कपलिंग जोड़ने के बाद गतंव्य की बढ़ाने का समय परिचालन रजिस्टर में दर्ज है।
गेट न खुलने से जाम रहा दरवांसी-चंदापुर मार्ग
मंडुवाडीह-रामबाग रेल खंड पर स्टाफ की कमी का खामियाजा राहगीरों को झेलना पड़ता है। एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन करते समय कपलिंग टूटने, बेयरिंग एक्सल हीट होने, आग लगने पर गेटमैन ही परेशान होते हैं। कारण यह है कि स्टेशनों पर दो माह तक तैनात रहने वाले अतिरिक्त स्टाफ अन्यत्र भेज दिए गए हैं या उपलब्ध ही नहीं है।
रविवार को दोपहर डाउन दानापुर एक्सप्रेस का कपलिंग लाक खुलने के चलते दो भाग में बंटे एसी कोच तब तक पश्चिमी गेट संख्या 45सी को जाम रखा, जब तक एक्सप्रेस को गेटमैन गतंव्य की ओर रवाना नहीं करा दिए। गेट से होकर राजमार्ग, तटवर्ती क्षेत्र कोनिया को जोड़ने के लिए दरवांसी मार्ग मुख्य है। स्टेशन अधीक्षक पीसी राम ने कहा कि स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए मंडल वाराणसी को लिखा जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार