एक्सईएन की लापरवाही के चलते रसूलपुर ओझैनिया मार्ग बना दुर्घटना का केंद्र

जौनपुर। लोक निर्माण विभाग  की लापरवाही के चलते मुफ्तीगंज विकास खण्ड के इटैली बाजार से रसूलपुर ओझैनिया मार्ग दुर्घटना का केंद्र बनता जा रहा है। खस्ताहाल इस मार्ग पर गाड़ियों से चलना तो दूर पैदल चलने वाले भी दुर्घटना के शिकार हो  रहे हैं। अब तक दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहन  दुर्घटना के शिकार हो चुके है। गड्ढे में तब्दील इस सड़क पर चलना मौत को दावत देने से कम नहीं है। इस गांव के निवासी व समाजसेवी राजकुमार सिंह का कहना है कि हम लोगों ने अपनी बात पीडब्ल्यूडी के एसई तक पहुंचाई तो उन्होंने कहा कि एक्सईएन राजेश राव को बोल दिया हूॅं समस्या का समाधान हो जाएगा। जब इस संबंध में एक्सईएन राजेश राव से बातचीत की गई तो वह पूरी तरह से हीला हवाली पर उतर आए जो शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है।  क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर इस मार्ग का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी जौनपुर की होगी।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी