एनसीसी कैडेट चयन के लिए आदर्श इंटर कॉलेज रेहारी में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न

चंदवक (जौनपुर)। आदर्श इंटर कॉलेज रेहारी में बुधवार को 98 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट चयन के लिए शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कुल 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 34 छात्राएँ और 91 छात्र शामिल रहे।

बताया गया कि प्रबंधक वीरेंद्र सिंह की पहल पर इसी वर्ष विद्यालय में एनसीसी की सब-यूनिट शुरू की गई है। चयन प्रक्रिया बटालियन कमांडर कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में हुई। इसमें सूबेदार नहर सिंह थापा, हवलदार धीर बहादुर शाही, डंवर बहादुर पून, प्रेम बहादुर गुरुड़ और मंजींदर सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अवधेश, सीटीओ देवेंद्र यादव सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी