परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, नौकरी देने की मांग-राकेश मौर्य

जौनपुर। मछलीशहर पड़ाव की हृदय विदारक घटना और दुख की घड़ी में घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब अपने पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। देर रात्रि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपे जाने तक सपा नेता, पदाधिकारी पीड़ित परिवार के साथ रहे। बुधवार की सुबह 11 बजे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने मृतकों के परिजनों से घर जाकर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद एवं परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने पीड़ित परिवार वालों की मदद नहीं की इसके लिए किसी भी तरह के आंदोलन और संघर्ष के लिए संकल्पबद्ध रहूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी