युवा और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना राजीव गांधी का सपना था – जया दूबे
जौनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का 80वीं जयंती आज मंगलवार को दौलतपुर गांव में स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाई गई इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे ने कहा कि युवा भारत का निर्माण करना ही राजीव गांधी जी का सपना था जिसके लिए उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष में मतदान करने का अधिकार दिया,महिलाओं को पंचायती राज में सहभागिता सुनिश्चित कर उनको ज़िम्मेदारी देकर उन्होंने महिलाओं को जो अधिकार दीया है उसके तहत ही महिलाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं, उनको याद करना गर्व की बात है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इन्द्रमणि दूबे,गुरु प्रसाद तिवारी,शिव प्रसाद यादव,अरूण दूबे,मनोज प्रजापति, निशी पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Comments
Post a Comment