महिला स्वावलंबन कैंप में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने दिया यह निर्देश,महिला सम्बन्धित मामले त्वरित निस्तारण हो


जौनपुर। मिशन शक्ति 4 के तहत आज बुधवार को गौराबादशाहपुर में दया मैरिज लॉन में स्वालंबन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाया गया। महिलाओं के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या उपस्थित हुई साथ ही समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम एवं पुष्टाहार अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एस सी वर्मा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए समस्त विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या  द्वारा महिलाओं के प्रति जागरूकता के संबंध में बताया कि महिला और पुरुष दो पहिए के समान है दोनों के बिना किसी एक का अस्तित्व नहीं हो सकता।  
उप जिलाधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर हिमांशु नागपाल ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित विषय पर चर्चा किए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि यदि सरकारी योजनाओं का लाभ पाना है तो पहले व्यक्ति को स्वयं जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी बातें बताई जाती हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांशत योजनाएं ऑनलाइन होती है जिसके लिए आपको या आपके परिवार को दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होते हैं। यदि आप उसे एक बार समझ कर ऑनलाइन आवेदन करवा देंगे तो आपका पैसा खाते में जाना निश्चित है। समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अपने विभाग से संचालित योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समझाया गया।
 इसके पश्चात राज्य महिला आयोग की सदस्य शशशि मौर्या द्वारा निरीक्षण भवन में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 09 मामले सामने आए, जिनमें घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ित, जमीनी विवाद के थे। इन सभी मामलों को संबंधित अधिकारीगण को प्रेषित करते हुए सदस्य श्रीमती शशि मौर्या द्वारा त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी व अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया