आरा गांव में गरजा बुलडोजर, पांच बीघा सरकारी जमीन पर बनी थी बाउंड्रीवाल


जौनपुर। जनपद के सदर तहसील स्थित ग्राम 
आरा में कब्जा की गयी कई एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर लेकर पहुंच गये और पांच बीघा भूमि पर बनायी गई बाउंड्रीवाल को ढहवा दिया। इस कार्रवाई से कब्जा करने वालों में अफरातफरी मच गई। चर्चा है कि कार्रवाई से एक व्यक्ति तनाव में आ गया और उसने गोमती नदी में छलांग लगा दी। हालांकि उसे लोगों ने बचा लिया है।
आरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। इस पर प्रशासन ने पैमाइश कराई तो 30-35 बीघा से अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा करने की बात सामने आई। कब्जा करने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं। जिन्हें प्रशासन ने नोटिस भी दिया है। मंगलवार की दोपहर नायब तहसीलदार सदर विक्रम पासवान, राजस्व टीम और थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव भारी संख्या में पुलिस बल और दो जेसीबी लेकर गांव में पहुंचे। गांव में चारागाह, ग्राम समाज, भीटा तालाब आदि सरकारी जमीनों पर कई सालों से कब्जा जमा कर बैठे रसूखदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान गांव के रहने वाले सत्यजीत राय द्वारा सरकारी जमीन पर लगभग छह साल पहले बनाई गई करीब पांच बीघा पर बाउंड्री वाल को जेसीबी से ढहा दिया गया। साथ ही गांव के कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देकर दो दिन का समय दिया गया। वहीं प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान से गांव में अफरातफरी मच गई। वहीं, चर्चा है कि अतिक्रमण करने वालों में एक व्यक्ति ने तनाव में आकर जौनपुर स्थित शाही पुल से गोमती नदी में दोपहर छलांग लगा दी, हालांकि यह सब देख रहे लोगों ने उसे बचा लिया। जानकारी होने पर पहुंचे परिजन उसे किसी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया