*योगी सरकार ने 28 पीपीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखिए सूची*


अंशु जैन सीओ बागपत, गौरव शर्मा सीओ फतेहपुर, अवधेश कुमार पांडेय सीओ तकनीकी सेवाएं यूपी, सुधांशु शेखर सीओ एसटीएफ लखनऊ, अजीत चौहान सीओ हरदोई, सुरेश कुमार सीओ कन्नौज, अजय त्रिवेदी सीओ एसीओ मुख्यालय लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा सीओ यूपीपीसीएल अलीगढ़, देवेंद्र कुमार सेकेंड सीओ चंदौली, अभयनाथ मिश्र सीओ संतकबीरनगर,

 श्वेता आशुतोष ओझा सहायक सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी, मनोज कुमार सिंह सीओ झांसी, अजय सिंह सीओ आजमगढ़, राजीव कुमार सिसोदिया सीओ रेलवे सहारनपुर, सतीश चंद्र शुक्ला सीओ भदोही, अमित सक्सेना एसीपी गाजियाबाद, रजनीश यादव  सीओ बलिया, हरिराम यादव सीओ देवरिया, विनीत कुमार मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़, विनीत सिंह एसीपी लखनऊ, प्रीमत पाल सिंह  सीओ मथुरा, जितेंद्र परिहार सीओ खीरी, अपेक्षा निम्बाडिया सीओ शामली, सृष्टि सिंह सीओ औरैया, राजेश कुमार राय सीओ सोनभद्र, नागेंद्र कुमार चौबे सीओ सीतापुर, और अभय राय को सीओ इटावा बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत