जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी
जौनपुर। जनपद की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के साथ विचार-विमर्श के उपरांत कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के थानों में तबादले और नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं। नवीन तबादला सूची के अनुसार — * निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक बरसठी से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर। * निरीक्षक किरन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक शाहगंज। * निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज से बनेंगे प्रभारी निरीक्षक केराकत। * निरीक्षक देवानन्द रजक, पुलिस लाइन्स से बनाए गए प्रभारी निरीक्षक बरसठी। * उपनिरीक्षक प्रकाश शुक्ल, गामा टीम से बनेंगे थानाध्यक्ष जफराबाद। * उपनिरीक्षक रमेश कुमार, थानाध्यक्ष जफराबाद से स्थानांतरित होकर बने व.उ.नि. मड़ियाहूँ। * उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, व.उ.नि. शाहगंज से बने थानाध्यक्ष खेतासराय। * उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, थानाध्यक्ष केराकत से बने प्रभारी एसओजी टीम...
Comments
Post a Comment