अजीमुशान मजलिस अशरे अरबईन मुफ्ती हाउस का 113वां दौर 6 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा*
*जौनपुर की मशहूर अशरे अरबईन की मजलिस मुफ्ती हाउस में 6 अगस्त से*
जौनपुर की मशहूर अशरे अरबईन की मजलिस स्थान मुफ्ती हाउस मुफ्ती मोहल्ला में 6 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी। इस वर्ष इस अशरे का 113 वां दौर है। मजलिस ठीक साढ़े आठ बजे रात्रि में शुरू होगी। जिसको हिन्दुस्तान के मशहूर ओलमा-ए-कराम धर्मगुरु मौलाना गुलाम रसूल नूरी साहब कश्मीरी खिताब/ सम्बोधित करेगें।
इस अशरे अरबईन की मजलिस की विशेषता ये है कि ये अपने ठीक समय से शुरू होती है और इसमे जौनपुर के सभी मशहूर सोजख़ा सोज़ख्वानी करते हैं, और यहाँ की सभी मशहूर सभी अन्जुमने नौहा पढ़ती व मातम करती है। मजलिस को सुनने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटती है।
मुफ्ती हाउस के इस अज़ीमुशान मजलिस अशरे अरबईन, माहे सफर की ग्यारह तारीख से अठ्ठारह सफर तक होती है। जिसकी शुरूआत 1914 में स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद बाक़र ने किया था, और 1934 तक वे इसकी व्यवस्था देखते रहे। 1935 से 1965 तक स्वर्गीय मुफ्ती वेलायत हुसैन। और 1966 से 2006 तक स्वर्गीय मुफ्ती अबुल हसन काज़मी। 2007 से 2020 तक स्वर्गीय मुफ्ती वसीउल हसन, और 2021 से अब तक मुफ्ती नजमुल हसन के नेतृत्व में उनके खानदान के लोग व्यवस्था करते हैं।
इस अशरे अरबईन की मजलिसो को हिन्दुस्तान व विश्व के कई मशहूर आलमे दीन मौलानाओं ने सम्बोधित किया है।
Comments
Post a Comment