पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों संग की संवादात्मक बैठक, सौहार्द व समन्वय पर रहा ज़ोर


जौनपुर - पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के साथ एक संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करना एवं जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आपसी समन्वय स्थापित करना रहा।

बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदु केंद्र में रहे:

  1. कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया की भूमिका: पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हुए जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में मीडिया की सक्रिय सहभागिता पर विचार किया गया।
  2. अपराध नियंत्रण में सूचना का आदान-प्रदान: किसी भी घटना की त्वरित जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के लिए मीडिया के सहयोग को अहम बताया गया, जिससे अपराधों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।
  3. जन-जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग: साइबर अपराध, नशा उन्मूलन, ट्रैफिक नियमों के पालन और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों में मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की गई।

बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में परस्पर सहयोग के साथ कार्य करने का आश्वासन भी दिया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

पिकअप की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत