नई शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने पर राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित
“उपलब्धियां और चुनौतियां” विषय पर हुआ गंभीर विमर्श
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने नीति के क्रियान्वयन से हो रहे व्यापक शैक्षिक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान कर रही है। उन्होंने इसके सामने आने वाली चुनौतियों जैसे—शिक्षक प्रशिक्षण, आधारभूत संसाधनों की कमी, ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सुविधाओं की उपलब्धता तथा प्रशासनिक समन्वय पर भी गंभीर चर्चा की।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के कुँवर श्रीपाल सिंह बहुद्देश्यीय सभागार में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के विमर्श शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहायक सिद्ध होंगे।
Comments
Post a Comment