बदलापुर महोत्सव के तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण,दिया सफाई का शख्त निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में चलने वाले दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी द्वारा हेलीपैड, टेंट व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान ढाई सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा, जिनका मौके पर ही पंजीकरण कर दिया जाए।अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान अच्छे से फागिंग हो, एंटी लॉवा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें और बगल में स्थित तालाब की साफ-सफाई कराएं।
जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एवं मौके पर ही पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी