सरकार का संकेत: आने वाले समय में पंचायत सहायको का जानें क्या हो सकता है वेतन, आवेदन की तिथि खत्म



उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवों में बने पंचायत भवनों की देख-रेख रखने व सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए पात्र लोगों का चुनाव कर और उनका प्रामाणिक डाटा सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत में पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने की योजना बनाई थी जिसके तहत लगभग 58 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त ही चुकी है। जल्द ही इसके इन पदों के लिए मेरिट बनाकर कर सभी ग्राम पंचायतों में ऑपरेटरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए  बीते 2 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम में आवेदन किया जाना था जिसके लिए राज्य अधिकारी/ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा किए जाने थे जिसके बाद अभ्यर्थी के दसवीं और बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए चयनित कर दिया जाएगा। इन पदों में चयनित अभ्यर्थियों को अभी 6 हजार रुपये दिया जाएगा ऐसे में उम्मीदवारों के बीच इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या पंचायत सहायक को मिलने वाले मासिक भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाएगी या नहीं।
खबर है कि उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अभी राज्य सरकार ने 6 हजार रुपये मासिक वेतन का निर्धारण किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की कार्यशैली और प्रदर्शन के आधार पर उसके कार्यावधि की समयसीमा को बढ़ाने के साथ जल्द ही मासिक वेतन में कम से कम 04 हजार रुपए की वृद्धि किया जा सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार